कृषि जैव सूचना में टूल्स और तकनीकियों का अवलोकन” विषय पर एक ऑन-लाईन हिन्दी कार्यशाला दिनांक 14-16 दिसम्बर, 2020 के दौरान हो रहा है।

कृषि जैव सूचना केंद्र, भा.कृ.अ.प.- भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान के द्वारा आयोजित कृषि जैव सूचना में टूल्स और तकनीकियों का अवलोकन विषय पर एक ऑनलाईन हिन्दी कार्यशाला दिनांक 14-16 दिसम्बर2020 के दौरान हो रहा है। कृषि के क्षेत्र में जैव सूचना विज्ञान पर ऐसी पहली कार्यशाला है जिसमे परिषद के विभिन्न संस्थान एवं कृषि विश्वविद्यालय से प्रतिभागियों ने भाग लिया है। यह कार्यशाला का उद्देश्य परिषद के संस्थान एवं कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत फैकल्टी, वैज्ञानिक तथा तकनीकी अधिकारियों को कृषि जैव सूचना विज्ञान का एक अवलोकन तथा जैव सूचना तकनीक से अवगत कराना है। यह प्रशिक्षण मुख्य रूप से जीनोमिक्सट्रान्सक्रिप्टोमिक्स, मेटाजीनोमिक्स और प्रोटिओमिक्स के मॉडयूल पर आधारित है।

Skip to toolbar