30वें डॉ दरोगा सिंह स्मृति व्याख्यान एवं दिनांक 1 से 14 सितंबर 2021 के दौरान संस्थान में मनाए जा रहे हिंदी पखवाड़े का समापन (ऑनलाइन) समारोह का आयोजन दिनांक 14 सितंबर 2021 को अपरान्ह 3:00 बजे किया गया । इस अवसर पर डॉ राजेन्द्र प्रसाद निदेशक भा.कृ.अनु.प.-भा.कृ.सां.अ.सं. जी ने इस कार्यक्रम के अध्यक्ष: डॉ पदम सिंह भूतपूर्व अप्पर महानिदेशक आईसीएमआर और विशिष्ट अतिथि: डॉ दरोगा सिंह के परिवार के सदस्य एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया एवं राजभाषा की प्रतिज्ञा दिलाई |
अध्यक्ष: डॉ पदम सिंह जी की अनुमति से सांख्यिकी विमर्श का विमोचन किया गया |
30वें डॉ दरोगा सिंह स्मृति व्याख्यान में व्याख्यान दाता: डॉ मुरारी सिंह, भूतपूर्व वरिष्ठ बायोमैट्रीसीएन, शुष्क क्षेत्रों में कृषि अनुसंधान के लिए अंतरराष्ट्रीय केंद्र ने “प्रसरण गुणांक के विविध दृष्टिकोण: एक चयनात्मक पुनरावलोकन” विषय पर व्याख्यान दिया |
श्री उमेश चन्द्र बंदूनी, प्रभारी हिन्दी एकक ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी के संदेश की ऑनलाइन के माध्यम से प्रस्तुति की एवं हिन्दी प्रगति रिपोर्ट समक्ष की |
श्री पीयूष शुक्ला वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने हिन्दी दिवस के अवसर पर श्री त्रिलोचन महापात्र, सचिव एवं महानिदेशक (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ) की अपील को ऑनलाइन के माध्यम से सभी को पढ़ कर सुनाया |
डॉ अनु शर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित कार्यकर्मों की झलकिया दिखलाई |
डॉ अल्का अरोड़ा प्रमुख वैज्ञानिक संगणक अनुप्रयोग प्रभाग एवं समारोह समन्वयक ने हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित कार्यकर्मों में भाग लेने वालो में से पुरस्कार विजेताओ की घोषणा की |
डॉ प्रवीण आर्य प्रमुख वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष हिन्दी पखवाड़ा आयोजन समिति ने अंत में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया |