दिनांक 14 सितंबर 2022 को भारत सरकार ,गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित हिंदी दिवस -2022 एवं द्बितीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का उदघाटन श्री अमित शाह, माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री , भारत सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय इन्डोर स्टेडियम, सूरत गुजरात में किया गया । इस अवसर पर श्री अजय कुमार मिश्रा, माननीय गृह राज्य मंत्री , श्री निशिथ प्रामाणिक, माननीय गृह राज्य मंत्री भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में भा.कृ. अनु.प.-भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली से प्रभारी,हिन्दी एकक , श्री उदय वीर सिंह एवं श्री केवल कुमार शर्मा, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी ने सहभागिता की।